गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी
कासगंज। गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे बने तालाब में जाकर पलट गई। इस हादसे में सात बच्चों एवं 8 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जान से परिजनों में अब बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
शनिवार को जनपद कासगंज के जैथरा के रहने वाले श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। पटियाली- दरियावगंज मार्ग से होती हुई जा रही ट्रैक्टर ट्राली के सामने अचानक से एक कार आ गई।
ट्रैक्टर ट्राली का चालक कार को बचाने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा। परिणाम स्वरूप अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे स्थित तालाब के भीतर जाकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए तालाब में गिरी ट्रैक्टर ट्राली के साथ फंसे लोगों को बाहर निकालने में लग गए। इसी बीच पुलिस भी मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए तालाब से निकाले गए श्रद्धालुओं को एंबुलेंस की मदद से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 7 बच्चों एवं 8 महिलाओं समेत 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। आईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस को घायलों की मदद के आदेश दिए। पुलिस ने सभी मृतकों के सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। हादसा होने से काफी समय तक मौके पर अफरा तफरी और चीख पुकार मची रही।