हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली ने युवक को कुचला-ग्रामीणों ने लगाया जाम

मेरठ। रात भर ड्यूटी करने के बाद साईकिल पर सवार होकर गांव लौट रहे युवक को दिन निकलते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। बाद में लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है। युवक की मौत का पता चलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार की सवेरे सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव भूनी निवासी 26 वर्षीय संजय पुत्र सतीश सरधना स्थित एक फैक्ट्री में रात भर गार्ड की ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था। जैसे ही वह मेरठ-करनाल हाईवे पर अपने गांव के सामने पहुंचा तो उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मेरठ करनाल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से साइकिल सवार की मौत होने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। युवक की शिनाख्त जब भूनी निवासी संजय के रूप में हुई तो ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने आरोपी ट्रैैक्टर चालत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन लोगों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी चालक की गिरफ्तारी की जाए और पीड़ित परिवार को 500000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाए। बाद में अधिकारियों के आश्वासन और समझाने बुझाने पर ग्रामीण ने युवक के शव को पुलिस को उठाने दिया। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।