बिना ड्राइवर सड़क पर दौड़ा ट्रैक्टर, वायरल हुई वीडियो
कानपुर। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के जिले से वायरल हो रहा है जहां एक ट्रैक्टर को बिना ड्राइवर के चलते हुए देखा जा रहा है जिस पर खंभे और कुछ मजदूर पीछे की ट्रॉली में बैठे हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।
दरअसल यह मामला कानपुर के साकेत नगर दीप चौराहे का है जहां पर एक बिना ड्राइवर के ट्रैक्टर को चलते हुए देखा जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रैक्टर के साथ-साथ दो गार्ड पैदल चल रहे हैं, जबकि इस ट्रैक्टर के पीछे की ट्रॉली के ऊपर कुछ मजदूर बैठे हुए हैं। साथ ही ट्रॉली पर खंबे रखे हुए हैं। इस अजब-गजब दृश्य को देखकर अगल-बगल रोड पर चल रहे अन्य वाहन बड़ी ही संभाल कर खुद को बचाते हुए निकलते हुए दिख रहे हैं।
आपको बता दें इस बगैर ड्राइवर के चौराहे पर चलते हुए ट्रैक्टर को देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया है। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसको देखकर अब हर कोई कह रहा है कि यदि कोई व्यक्ति बगैर हेलमेट या सीट बेल्ट के गाड़ी चलाता है तो तुरंत चालान काटकर उसकी जेब को ढीला कर दिया जाता है, लेकिन अब ट्रैक्टर का कोई चालान कटेगा या नहीं! यह किसकी जिम्मेदारी है। बता दें इस मामले में खंबा लगाने वाली एजेंसी की तरफ से अभी तक भी कोई सफाई या बयान सामने नहीं आया है।