देश भर में ट्रैक्टर मार्च की हलचल- पुलिस और प्रशासन की अग्नि परीक्षा

नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर देशभर में ट्रैक्टर मार्च की हलचल शुरू हो गई है। किसान नेताओं के आह्वान पर जिला और तहसील स्तर पर बड़े पैमाने पर निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च की तैयारी शुरू हो गई है।
सोमवार को देशभर में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक एवं किसान मजदूर मोर्चा की ओर से किसानों की डिमांड को लेकर ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया गया है, जिसके अंतर्गत तमिलनाडु में दर्जन भर से अधिक यानी 15 स्थानों पर रेलगाड़ियां रोकी जाने की किसानों ने की ओर से समुचित तैयारी शुरू की गई है।
18 दिसंबर को पंजाब में दोपहर 12:00 से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक किसानों द्वारा ट्रैक पर कब्जा करते हुए रेलगाड़ियां रोकी जाएगी। इसके बाद ही किसानों द्वारा दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा।
पंजाब को छोड़कर आज देशभर में निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है। किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर निर्धारित किए गए स्थान पर पहुंचना शुरू हो गए हैं।
किसानों के ट्रैक्टर मार्च को पुलिस और प्रशासन की भी अग्नि परीक्षा माना जा रहा है, जिसके चलते अलर्ट मोड पर आए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।