मॉल के भीतर पलटी टॉय ट्रेन- सिर फर्श पर लगते ही चली गई बच्चे की...
चंडीगढ़। माता-पिता के साथ एलांते मॉल में पहुंचे बच्चे की टॉय ट्रेन के पलट जाने से मौत हो गई है। ट्रेन के पलटने के बाद उसमे बैठा 11 साल का बच्चा नीचे गिर गया था। सिर्फ फर्श पर लगते ही बच्चे की जान चली गई है। पुलिस ने हादसे का कारण बनी टॉय ट्रेन को जप्त करते हुए कंपनी मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या एवं लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
दरअसल चंडीगढ़ के नवा शहर निवासी 11 वर्षीय शहबाज इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के एलांते मॉल में घूमने के लिए गया था। परिजनों के साथ घूमने गया शहजाद जिस समय मनोरंजन के इरादे से माॅल के भीतर लगी टॉय ट्रेन में बैठकर घूमने का मजा ले रहा था। उसी समय टॉय ट्रेन पलट गई और उसमें बैठा 11 साल का बच्चा शहजाद धड़ाम से जमीन पर जा गिरा। शहजाद का सिर फर्श में लगने से उसकी मौत हो गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में हादसे का कारण बनी टॉय ट्रेन को जप्त कर लिया है। जितेंद्र पाल की शिकायत पर पुलिस ने टॉय ट्रेन ऑपरेटर बापूधाम निवासी सौरभ एवं कंपनी के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या एवं लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इस हादसे को लेकर एलांते मॉल के अंदर से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी जप्त की है। जिसमें मौत का निवाला बना बच्चा टॉय ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है।