ताउते तूफान- लापता,मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देगी-ONGC

ताउते तूफान- लापता,मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देगी-ONGC

नई दिल्ली । सरकारी तेल अन्वेषण कंपनी ओएनजीसी ने ताउते तूफान में फंसकर जान गंवाने वाले या लापता कर्मचारियों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की फौरी सहायता की घोषणा की है।

ओएनजीसी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह आपदा में जान गंवाने वाले या लापता वीरों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये की तत्काल मदद मुहैया करायेगी। इसके अलावा उन कर्मचारियों को जो तूफान में फंसने के बाद बचाये गये हैं, एक-एक लाख रुपये दिये जायेंगे।

कंपनी ने बताया कि उसने तूफान में फंसे वीरों के परिवार के लिए हेल्प डेस्क बनाये हैं​ जिसके नंबर 022-26274419, 022-26274420, 022-26274421 हैं।

अरब सागर में आये तूफान से 17 मई की सुबह मुंबई में एफकॉन कंपनी के तीन पोत बह गये थे जो ओएनजीसी की परियोजना में काम कर रहे थे। पोत पी-305 के सभी एंकर टूट गये या खुल गये और वह तूफान के साथ बहकर ओएनजीसी के एक प्लेटफॉर्म से टकरा गया। टक्कर के बाद पोत क्षतिग्रस्त हो गया और पानी भरने के कारण शाम पांच बजे तक डूब गया।

कुछ कर्मचारियों के शव बरामद हुये हैं जबकि कई लोग अब भी लापता है। नौसेना और तटरक्षक बल की मदद से तलाश एवं बचाव कार्य अभी जारी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top