शिवालिक पहाड़ियों में टूरिस्ट बस बनी आग का गोला- देखते ही देखते..
सहारनपुर। श्रद्धालुओं को लेकर शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए जा रही मिनी टूरिस्ट बस चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई। बस में लगी भीषण आग के भीतर फंसें यात्रियों ने किसी तरह बाहर कूद कर अपनी जान बचाई।
शनिवार को सहारनपुर की शिवालिक पहाड़ियों में स्थित माता शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिए जा रही मिनी टूरिस्ट बस थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र की शिवालिक पहाड़ियों में पहुंचते ही अचानक चलते-चलते आग का गोला बन गई।
बस में लगी आग के चलते भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। अपनी जान पर निश्चित रूप से संकट आया देखकर बस में फंसे यात्रियों ने हौसला दिखाते हुए किसी तरह आग में धूं धूं करके जल रही बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
उधर ड्राइवर ने हौसला दिखाते हुए आग में जल रही बस को अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह सड़क के किनारे खड़ा किया। यात्रियों के गाड़ी से उतरते ही आग का गोला बनी बस धूं धूं करके जलते हुए थोड़ी ही देर में जलकर स्वाहा हो गई। गनीमत इस बात की रही है कि बस में आग लगने की इस घटना में किसी यात्री की जान नहीं गई है। बाद में मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने बस में लगी आग को बुझाया, अन्यथा आज विस्तार लेते हुए जंगल में फैल सकती थी।