महिला कांस्टेबल से दरिंदगी- चीफ जस्टिस ने रात में लगाई अदालत

महिला कांस्टेबल से दरिंदगी- चीफ जस्टिस ने रात में लगाई अदालत

प्रयागराज। रविवार की छुट्टी होने के बावजूद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने रात के समय स्पेशल अदालत लगाते हुए अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में लहूलुहान हालत में मिली महिला कांस्टेबल के साथ हुई घटना पर गहरी नाराजगी बताते हुए रेलवे एवं उत्तर प्रदेश सरकार से इस बाबत जवाब मांगा है। आज दोपहर इस मामले की सुनवाई होगी। अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में 30 अगस्त की सवेरे के समय महिला कांस्टेबल के खून से लथपथ हालत में मिलने के मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने गहरी नाराजगी जताते हुए छुट्टी के दिन यानी रविवार की रात स्पेशल बेंच बैठाई।


चीफ जस्टिस के आवास पर लगी अदालत में हुई सुनवाई के बाद रेलवे एवं उत्तर प्रदेश सरकार से चीफ जस्टिस द्वारा जवाब मांगा गया है। आज सोमवार की दोपहर 12:00 बजे चीफ जस्टिस इस मामले की सुनवाई करेंगे। चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर के साथ खंडपीठ में जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव भी शामिल रहेंगे। अदालत ने शासकीय अधिवक्ता एके संड से इस बाबत जानकारी के साथ कोर्ट में मौजूद रहने की हिदायत दी है। साथ ही अब तक की गई कार्यवाही का ब्यौरा भी अदालत द्वारा तलब किया गया है।

अदालत ने सुनवाई के दौरान महिला कांस्टेबल के मामले की जांच से जुड़े किसी सीनियर अफसर को भी कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। अदालत में पेश हुए अफसर को यह बताना होगा कि इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक क्या-क्या एक्शन लिया गया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी अभी तक हुई है अथवा नहीं।

epmty
epmty
Top