मूसलाधार बारिश का कहर -14 लोग लापता-23 पशुओं की मौत
औरंगाबाद । महाराष्ट्र मराठवाड़ा में पिछले 24 घंटे से बारिश का कहर जारी है और इस दौरान 14 लोग लापता हो गये और 23 पालतू जानवरों की मौत हो गई
अधिकारियों के अनुसार 14 लाेगों मे से नांदेड़ और हिंगोली जिलों से चार-चार, लातूर और बीड़ से दो-दो और औरंगाबाद और परभणी से एक-एक लापता हैं।
महाराष्ट्र राज्य के सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी आठ जिलों में इस वर्ष औसत वार्षिक वर्षा बीती रात तक 117 फीसदी दर्ज की गयी जबकि अभी बारिश जारी है। मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिन से अच्छी बारिश हो रही है।
बुधवार दोपहर बाद जारी एक अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि बीती रात तक आठ जिलों में औसतन 52 मिमी बारिश दर्ज की गई ।
औरंगाबाद में सबसे सबसे अधिक 79 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद परभणी में 70 मिमी, बीड़ में 56 मिमी, जालना में 54.8 मिमी, नांदेड़ में 54 मिमी, लातूर में 36 मिमी, उस्मानाबाद में 20.5 मिमी और हिंगोली में 19.2 मिमी बारिश हुई। औरंगाबाद शहर और आसपास के इलाके में 127 मिमी वर्षा दर्ज की गयी।
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण मराठवाड़ा इलाके के सभी छोटे-बड़े बांध पूरी तरह भर चुके हैं। बाढ़ के पानी के कारण फसलों के नुकसान और कटाव सहित क्षेत्र में लगभग 2 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि प्रभावित हुई है।
सरकार ने बारिश से हुयी क्षति का आकलन करने का आदेश दिया है।