वार्षिक परीक्षा परिणाम में टॉपर को मिला प्रतिभा का ईनाम- किये सम्मानित

मुजफ्फरनगर। एमजी पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में टॉपर रहे बच्चों को उनकी प्रतिभा का इनाम देते हुए सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र प्राप्त कर बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी खुशी से फूले नहीं समाए और खुशी के इन अनमोल पलों को संजोकर रखने के लिए सेल्फियां भी ली।
शहर के सर्कुलर रोड स्थित प्रतिष्ठित एम.जी. पब्लिक स्कूल में हुई वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने के मौके पर हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहा। विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस पर कक्षाओं में टॉपर रहे बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान शैक्षणिक वर्ष में बच्चों द्वारा किये गये कार्य और गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। वार्षिक परीक्षा और प्रदर्शनी में विभिन्न कार्यों के अन्तर्गत अपने बच्चों की सफलता को देखकर उनके अभिभावकों की खुशी भी देखते ही बनती थी। माता-पिता के साथ बच्चों ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सेल्फी भी ली।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस मनाया गया।
उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन के उपरांत बच्चों को विद्यालय में उनका कक्षावार वार्षिक परिणाम जारी किया गया। इसमें कक्षाओं में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस पर विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण बना हुआ था। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक एवं माता-पिता भी मौजूद रहे।
उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन पर उनके साथ ही उनके माता-पिता और शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी बधाई देते हुए कहा कि यह बच्चों की पूरे साल की मेहनत का परिणाम है। उनके परिणाम को निखारने में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही उनके अभिभावकों का सहयोग और योगदान भी रहता है।
उन्होंने बच्चों को जीवन में अनुशासन और ईमानदारी के साथ ही लक्ष्य निर्धारित कर चलने की सीख दी और उत्कृष्ट परिणाम से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही विद्यालय में शैक्षणिक वर्ष में कक्षाओं में कराई गई विभिन्न गतिविधियों के आधार पर विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई, इसमें बच्चों के द्वारा वर्षभर में तैयार किये गये विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किये गये, जिनका प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग के साथ बच्चों के माता पिता ने भी अवलोकन करते हुए उनको प्रोत्साहित किया।
वार्षिक परीक्षा दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये थे, जहां बच्चों ने अपने माता पिता और शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ अपने वार्षिक परिणाम की घोषणा के इस दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए सेल्फी भी ली। वार्षिक परीक्षा दिवस पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।