NRI पंजाबी पर हमला करते हुए लिया कंगना रनौत के थप्पड़ का बदला

NRI पंजाबी पर हमला करते हुए लिया कंगना रनौत के थप्पड़ का बदला

शिमला। डलहौजी की सैर करने के लिए पहुंचे एनआरआई 25 वर्षीय पंजाबी कमलजीत पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित ने दावा किया है कि पंजाबी होने की वजह से बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर किए गए हमले के बदले की वजह से उनके ऊपर हमला किया गया है।

दरअसल स्पेन में रहने वाले 25 वर्षीय पंजाबी कंवलजीत अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भारत आए हुए हैं। वह घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में चले गए थे।

उन्होंने दावा किया है कि इस दौरान पंजाबी होने की वजह से मेरे ऊपर आरोपियों द्वारा हमला किया गया है, उनका कहना है कि हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना का बदला लेने के लिए डलहौजी में मेरे ऊपर यह अटैक किया गया है।


उधर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एनआरआई के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि यह किसी तरह का अंतरराज्यीय या फिर अंतर सामुदायिक झगड़ा नहीं है। उधर पंजाब में एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, अमृतसर सांसद गुरजीत सिंह औजला और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने हिमाचल प्रदेश सरकार से इस मामले को लेकर एक्शन लिए जाने की डिमांड उठाई है।

अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और सांसद गुरजीत सिंह औजला का कहना है कि यह मामला हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत को मारे गए थप्पड़ से जुड़ा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top