टमाटरों ने करा दिया किसान का करोड़ों का कर्ज चुकता- जेब भी नोटों से..

टमाटरों ने करा दिया किसान का करोड़ों का कर्ज चुकता- जेब भी नोटों से..

नई दिल्ली। देशभर में महंगे दामों पर बिक रहे टमाटर किसान के लिए वरदान बन गए हैं। 48 वर्षीय किसान ने टमाटर बेचकर करोड़ों की कमाई करते हुए अपने ऊपर चढ़े करोड़ों के कर्ज को उतारकर अपनी जेब भी नोटों से लबालब भर ली है। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में रहने वाले 48 वर्षीय किसान मुरली के लिए टमाटर की महंगाई वरदान बनकर उसकी हालत सुधारने में मददगार बनी है। लंबे समय से टमाटर की खेती कर रहे 48 वर्षीय किसान मुरली को कभी भी इतना मुनाफा नहीं हुआ था जितनी कमाई उसने इस साल आई महंगाई के दौर में टमाटर बेचकर कर ली है।


पिछले साल तो टमाटर के कारण किसान को डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके चलते इस बार किसान मुरली ने डेढ़ करोड़ रुपए का कर्जा लेकर टमाटर की खेती की थी। अब जब महंगाई के पंख लगे तो उडान भरते हुए टमाटर के दाम भी आसमान पर जा बैठे है। टमाटर की महंगाई ने किसान मुरली की पौ बारह कर दी है। नोटों की हुई बरसात की वजह से किसान ने टमाटर की बिक्री कर 40000000 रुपए का मुनाफा कमाया है। जिसके चलते उसका डेढ़ करोड रुपए का कर्जा भी उतर गया है और उसकी जेब भी नोटों से लबालब भर गई है। महंगाई में बिके महंगे टमाटरों के बाद किसान को अब बढ़ती महंगाई से कोई शिकवा शिकायत नहीं है, भले ही इस महंगाई की वजह से देश के अन्य लोगों की जान निकली जा रही हो।

epmty
epmty
Top