टोक्यो पैरालंपिक-नोएडा के डीएम का जलवा-जर्मनी के खिलाड़ी को हराया

टोक्यो पैरालंपिक-नोएडा के डीएम का जलवा-जर्मनी के खिलाड़ी को हराया

नई दिल्ली। टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक खेलों में नोएडा के डीएम सुहाग यतीराज ने बैडमिंटन स्पर्धा में पुरुष सिंगल्स के ग्रुप मैच में अपना जलवा बिखेरते हुए प्रतिद्वंदी पर आसान जीत हासिल की है। उन्होंने इस मुकाबले में जर्मनी के निकलास पॉट को 2-0 से हराकर अपना मुकाबला जीता।






जापान की राजधानी टोक्यों मे आयोजित किये जा रहे पैरालंपिक के बैडमिंटन के पहले मुकाबले के दौरान नोएडा के डीएम सुहास यतीराज अपने प्रतिद्वंदी पर शुरुआत से ही पूरी तरह हावी रहे। उन्होंने यह मुकाबला महज 19 मिनट के भीतर जीतकर अपने नाम किया। सुहास यतीराज के झन्नाटेदार शॉट का जर्मनी के खिलाड़ी निकलास उसके पास कोई जवाब नहीं था। पहले मैच में हासिल हुई जीत के बाद नोएडा के जिलाधिकारी सुभाष यतीराज अब दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। इससे पूर्व भारत की प्राची यादव ने कैनो स्प्रिंट में बेहतरीन शुरुआत करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। ताइक्वांडो में अरुणा तंवर ने अपने खेल का दमदार प्रदर्शन करते हुए सर्बिया की खिलाड़ी को 29.9 के अंतर से बुरी तरह से पछाड़ा। उधर बैडमिंटन के मुकाबले की पुरुष स्पर्धा में तरुण ढिल्लों भी अपना मुकाबला जीतने में सफल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top