आज आखिरी दिन- कल से 2 महीने तक बंद रहेगा रोमांच का सिलसिला
ऋषिकेश। रविवार के रिवर राफ्टिंग का रोमांच 2 महीने के लिए बंद हो जाएगा। 1 सितंबर से गंगा में रोमांच का सिलसिला फिर शुरू होगा।
उत्तराखंड की तीर्थ स्थल ऋषिकेश में गंगा के भीतर की जाने वाली राफ्टिंग का आज अंतिम दिन है, यानी कल एक जुलाई से गंगा में राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया जाएगा। जुलाई और अगस्त महीने में राफ्टिंग का सिलसिला बंद रहने के बाद 1 सितंबर से गंगा नदी के भीतर दोबारा से राफ्टिंग का रोमांस शुरू होगा।
दरअसल पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली बारिश के बाद गंगा का जल स्तर इस कदर बढ़ जाता है कि वह आसपास के लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न कर देता है।
नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए 30 जून तक कोडियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस से रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया जाता है। यानी राफ्टिंग के शौकीनों के लिए आज रविवार को एक दिन का समय शेष है, इसके बाद दो महीने तक लोग रिवर राफ्टिंग का रोमांच नहीं देख सकेंगे।