शर्त जीतने को ट्रैक्टरों से जोर आजमाइश- स्टंटबाजी में गई किशोर की जान

शर्त जीतने को ट्रैक्टरों से जोर आजमाइश- स्टंटबाजी में गई किशोर की जान

बुलंदशहर। शर्त जीतने के लिए ट्रैक्टरों के माध्यम से की जा रही जोर आजमाइश के दौरान हुए हादसे में ट्रैक्टर के दो हिस्सों में बंट जाने की वजह से उस पर सवार नाबालिक की मौके पर ही मौत हो गई है।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक जनपद बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर मखाना में एक युवक और नाबालिक के बीच हार जीत की शर्त पर ट्रैक्टरों की जोर आजमाइश की जा रही थी।

दोनों युवक किसका ट्रैक्टर ज्यादा शक्तिशाली है इस बात की शर्त से रस्सी के सहारे दोनों ट्रैक्टरों को अपनी अपनी तरफ खींच रहे थे। इसी दौरान जोर आजमाइश में एक ट्रैक्टर पलट गया और उसे चल रहा नाबालिक उसके नीचे दब गया।

ट्रैक्टर के दो हिस्सों में विभाजित हो जाने से मौके पर मौजूद भीड़ पलटे ट्रैक्टर की तरफ दौड़ पड़ी। किसी तरह दौड़ धूप करते हुए ट्रैक्टर को सीधा किया गया, लेकिन उस समय तक उसके नीचे दबे किशोर की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top