कांवड़ियों के स्वागत में पालिका ने शिविर के पास कूड़े का ढेर लगाया
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर का भी जवाब नहीं है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में लगी नगर पालिका परिषद की ओर से बंद पड़े नाले पर लगे स्लैब हटवाकर वहां भरे पडे कूडे करकट को नाले से निकलवाकर कांवड़ सेवा शिविर के पास डलवा दिया है।
सोमवार को पौराणिक तौर पर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा का आगाज हो चुका है। हालांकि प्रशासनिक एवं पंचांग के तौर पर श्रावण मास का शुभारंभ 4 जुलाई से हो रहा है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अनेक शिवभक्त तीर्थ नगरी हरिद्वार की हर की पैड़ी से गंगाजल कांवडों में लेकर अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े हैं। स्थानीय नगर पालिका परिषद भी नगर कांवड़ियों के स्वागत में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था करते हुए पथ प्रकाश की व्यवस्था कराते हुए जलभराव की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है। महीनों से चल रही भागदौड़ का नतीजा यह रहा है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद नगर पालिका परिषद को शहर के मीनाक्षी चौक के निकट स्थित बंद पड़े नाले की याद आई है।
पालिका के अफसरों ने तुरत फुरत में जेसीबी भेजकर नाले के ऊपर पड़े स्लैब एक तरफ उठाकर उसमें भरा कूड़ा करकट निकालकर सड़क किनारे डाल दिया है। यहां पर गौरतलब तथ्य यह है कि जिस स्थान पर पालिका की ओर से नाले के स्लैब खोलकर उसमें भरे कूड़े को निकालकर डाला गया है उसी की बराबर में समाजसेवियों की ओर से कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया है। हालांकि विधिवत तौर पर अभी इस कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ नहीं हुआ है लेकिन वहां पर कांवड़िए रुकना शुरू हो गए हैं। लेकिन शिविर में बैठते ही वहां पर नजदीक में पड़े कूड़े के महाढेर और नाले की दुर्गंध शिवभक्त कांवड़ियों का ऐसा स्वागत करती है कि उन्हें वहां से उठकर आगे की राह पकड़ने को मजबूर होना पड़ता है।
नगर पालिका परिषद की ओर से हालांकि कागजों में साफ सफाई और कांवड़ यात्रा की तैयारियों का काम महीनों से चल रहा है और व्यवस्थाएं तकरीबन पूरी तरह से दुरुस्त होना दिखाई गई है। लेकिन हकीकत मीनाक्षी चौक पहुंचकर किसी भी समय देखी जा सकती है।
नगर पालिका परिषद के यह हालात उन परिस्थितियों में है जब नगर पालिका परिषद की सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और उसकी उम्मीदवार हजारों वोटों से जीतकर पालिका के चेयरमैन बनी है। चेयरमैन ने भी शपथ लेते ही नगर को साफ सुथरा रखने का वादा किया था। लेकिन हकीकत मीनाक्षी चौक पर नाले से निकालकर कांवड सेवा शिविर के पास डाला गया कूड़ा खुलेआम कह रहा है कि कितना लगाव हिंदुत्व एवं शिव भक्तों से पालिका चेयरमैन को है।
इस बीच नागरिकों की ओर से इस बात पर भी चिंता जताई गई कि पालिका की ओर से खुलवाया गया नाला कभी भी एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है। रात के अंधेरे में कोई भी कांवड़िया या अन्य व्यक्ति इसमें गिरकर घायल हो सकता है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि पालिका अपनी कुंभकरण की नींद से जागकर कांवड सेवा शिविर के पास खुले नाले को ढकवाकर वहां परे पालिका का मुहं चिढा रहे कूडे विशालकाय ढेर को हटवा पाती है।