भौकाल के लिए युवकों ने दारू के ठेके पर पिस्टल लहराकर फैलाई दहशत

हाथरस। दारू के ठेके पर पहुंचे दो युवकों ने पिस्टल लहरा कर लोगों में दहशत उत्पन्न कर दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक पिस्टल को नाले में फेंककर वहां से भाग लिए। फुर्ती दिखाते हुए पुलिस ने दोनों को दबोच लिया है।
हाथरस जनपद की मुरसान कोतवाली क्षेत्र के सादाबाद रोड स्थित दारू के ठेके पर पहुंचे दो युवकों ने भौकाल के लिए पिस्टल लहराकर आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैला दी। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे पुलिस को देखते ही एक युवक ने पिस्टल को नाले में फेंक दिया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा।
लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ किए जाने पर नाले में फेंकी गई पिस्टल को उन्होंने असली नहीं बल्कि खिलौना होनी बताया।
घटना की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गए, पुलिस ने एक युवक को नाले में उतरकर फेंकी गई पिस्टल बरामद की शुरुआती जांच में पिस्टल बनावटी होना पाई गई है। लेकिन पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि युवक पिस्टल को लेकर दारू के ठेके पर क्या करने आए थे और उन्होंने उसे लहराकर वहां दहशत उत्पन्न करने की हरकत क्यों की? फिलहाल हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।