गाय को बचाने के लिए वर्दी पहने दरोगा ने लगाई नाले में छलांग
मुरादाबाद। गहरे नाले में फंसी गाय को बाहर निकालने की कोशिश में जुटे लोगों को देख वर्दी पहने दरोगा नाले के भीतर कूद पड़े। उन्होंने तुरंत मौके पर जेसीबी मंगाई और अपने साथियों के साथ मिलकर नाले में फंसी गाय को बाहर निकाला। अब पूरे क्षेत्र में दरोगा के इस साहसिक कारनामे की जमकर तारीफ की जा रही है।
दरअसल रामपुर दोराहा चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त करते हुए घूम रहे थे। जब वह चौकी क्षेत्र के गोट गांव में पहुंचे तो किसी ने सूचना दी कि नाले में एक गाय गिर गई है। दारोगा ओम शुक्ला देरी किए बगैर तुरंत मौके पर पहुंचे और गाय की हालत देखकर वह तुरंत वर्दी पहने ही नाले के भीतर उतर गए। दरोगा को नाले में फंसी गाय को बाहर निकालते हुए जूझता देखकर स्थानीय लोग भी वहां पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि तुरंत एक लोहे की सीढी और रस्सी मंगाई गई, रस्सी से गाय को बांधा गया। इसके बाद मौके पर मंगवाई गई जेसीबी के माध्यम से गाय को ऊपर उठाया गया। गाय को रस्सी के सहारे दारोगा तथा अन्य लोगों ने खींचकर काफी देर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। नाले में काफी देर तक फंसी रहने और खुद से बाहर निकलने की कोशिश के चलते गाय भी उस समय तक बुरी तरह से थक चुकी थी। नाले बाहर निकलने पर वह काफी देर तक एक ही स्थान पर बैठी रही।
अब दरोगा द्वारा अन्य लोगों की सहायता से गाय को नाले से रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियों को देखकर अब लोग दारोगा के साहसिक कारनामें की जमकर प्रशंसा कर रहे है।