महाकुंभ में भगदड़ रोकने के लिए पुलिस चेन बनाकर चल रही आगे

महाकुंभ में भगदड़ रोकने के लिए पुलिस चेन बनाकर चल रही आगे

महाकुंभनगर, महाकुंभ में रविवार की छुट्टी होने के कारण जबरदस्त भीड़ है। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए चेन बनाकर पुलिसकर्मी भीड़ के आगे चल रहे हैं। इससे भीड़ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।

भीड़ की वजह से शहर के 8वीं तक के विद्यालयों में चार दिन की छुट्‌टी और बढ़ा दी गई है। अब 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

रविवार होने के कारण भी शहर में जाम की स्थित उत्पन्न हो गयी है। इसके अलावा आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। मेले के अब कुछ दिन बचे हैं। महाकुंभ मेले का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को होगा। ऐसे में भी परिवार के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। शहर में कई जगह जाम लगा है। श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर तक पैदल ही संगम तक जाना पड़ रहा है।

प्रयागराज जंक्शन पर बडी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सिविल लाइंस की तरफ के बजाए खुसरों बाग की तरफ घुमा दिया है जिससे श्रद्धालुओं को तीन से चार किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलना पड़ रहा है।

प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री के साथ-साथ सभी प्रकार के पास भी रद्द कर दिए हैं। मीडिया सेंटर के सामने से संगम जाने वाले रास्ते पर श्रद्धालु परिजनों को एक दूसरे से बिछड़ने के डर से बंधे हुए भी देखे जा रहे हैं। लाल सड़क पर स्थानीय मीउिया के लिए बना गए शिविर के सामने पैदल चलकर थके हारे श्रद्धालु सड़क पर ही लेट जा रहे हैं। बावजूद इसके मेले में वीआईपी कल्चर नजर आ रहा है। लोग गाड़ियों से एंट्री कर रहे हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।


Next Story
epmty
epmty
Top