शादी यादगार बनाने को दूल्हा दुल्हन ने हवा में दागी गोलियां- जयमाला...

शादी यादगार बनाने को दूल्हा दुल्हन ने हवा में दागी गोलियां- जयमाला...

मोदीनगर। गोविंदपुरी कॉलोनी स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित किए गए शादी समारोह को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने जयमाला कार्यक्रम के दौरान हथियारों से जमकर धांय- धांय की, जिससे शादी समारोह में एक बारगी तो सन्नाटा पसर गया। सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें आयोजित किये जा रहे शादी समारोह में हो रही जयमाला की रस्म के दौरान दूल्हा दुल्हन हवा में गोलियां दागतू हुए दिखाई दे रहे हैं।

गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर की गोविंदपुरी के सारा मार्ग स्थित एक फार्म हाउस का होना बताए जा रहे इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन फिल्मी गाने पर डांस करने के दौरान राइफल से दोनों हवा में गोलियां दाग रहे हैं।

फायरिंग करने के बाद दूल्हा दुल्हन फिर से डांस करने लगते हैं। शादी समारोह में मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामला उजागर होते ही एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वीडियो के स्थान और गोली चलाने के समय का पता लगाने के प्रयासों में लगी हुई है। एसीपी ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top