एमएलए बनने चले एक्स सीओ साहब ने गंवा दिए 50 लाख-तीन नामजद
हापुड। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद एमएलए बनने की चाह में लगे सीओ साहब टिकट दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार हो गए। दो महिलाओं व एक पुरूष के हाथों 50 लाख रुपए की भारी भरकम धनराशि गंवाने के बाद भी जब समाजवादी पार्टी का टिकट हाथ नहीं लगा तो बुरी तरह से सकते में आए एक्स सी ओ साहब ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई और दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
दरअसल मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी सहंसर पाल पुलिस विभाग के सीओ पद से रिटायर होने के बाद गाजियाबाद की सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए थे। सीओ साहब समाजवादी पार्टी से टिकट पाने की जुगत भिड़ा रहे थे, ऐसे में वह लगातार जनसंपर्क करते हुए चुनाव लडने के लिये टिकट हासिल करने की तैयारियों में जुटे हुए थे। इसी बीच हापुड़ निवासी एक महिला ने स्वयं को समाजवादी पार्टी का नेता बताते हुए उन्हें टिकट दिलाने की बात कह दी। आरोपी महिला द्वारा कई बार सीओ साहब से फोन पर बात भी की गई, जिसके चलते महिला की ओर से की गई लच्छेदार बातों के झांसे में सीओ साहब आ गए और उन्होंने 50 लाख रूपये की भारी-भरकम धनराशि महिला के हाथों में थमा दी। यह रुपया उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से आरोपियों के खाते में भेजा। 50 लाख की राशि में से उन्होंने 20 लाख रूपये अपने खाते से और 30 लाख रूपए अपनी पत्नी के खाते से आरोपियों के खाते में स्थानांतरित किए। लेकिन भारी-भरकम राशि देने के बाद भी जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने आरोपी महिला को फोन किया। परंतु महिला ने फोन नहीं उठाया, बार-बार फोन किए जाने के बावजूद भी जब फोन नहीं उठा तो सीओ साहब का माथा ठनक गया और उन्होंने बैंक में जाकर मामले की जांच पड़ताल की तो उनका शक सही साबित हुआ। स्वयं को ठगी का शिकार होना मानते हुए उन्होंने पुलिस की शरण ली और कोतवाली में तहरीर देकर महिला दंपति समेत एक अन्य महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया है कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।