चलती बस से गिरी छात्रा के पैर के ऊपर से उतरा टायर- फिसल गया था पैर

चलती बस से गिरी छात्रा के पैर के ऊपर से उतरा टायर- फिसल गया था पैर
  • whatsapp
  • Telegram

हांसी। रोडवेज बस में सवार होकर जा रही छात्रा हादसे का शिकार हो गई है। बस में चढ़ते समय पैर फिसलने से नीचे गिरी छात्रा के पैर के ऊपर से बस का टायर गुजर गया। लेकिन ड्राइवर ने बस रोकने की जहमत नहीं उठाई। घायल हुई छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार की सवेरे काठ मंडी की रहने वाली छात्रा नंदिनी अपनी सहेली मुस्कान के साथ दिल्ली गेट से हिसार कॉलेज में जाने के लिए निकली थी। बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद भिवानी की तरफ से आई रोडवेज बस में जब अन्य विद्यार्थियों की तरह छात्र नंदिनी भी चढने लगी तो इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बस से नीचे गिर गई।


नंदिनी की सहेली मुस्कान का आरोप है कि बस का टायर नंदिनी की टांगों के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। बस स्टैंड चौकी के पास खड़ी पुलिस और मुस्कान ने अन्य लोगों की सहायता से नंदिनी को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। जहां अभी तक वह बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है। चिकित्सकों द्वारा छात्र का इलाज किया जा रहा है।

मुस्कान का आरोप है कि जिस समय नंदिनी बस से गिरी तो उसके बावजूद भी ड्राइवर ने बस रोकने की जहमत नहीं उठाई और वह अपनी बस को लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन अब चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top