शिकारी की समय रहते गिरफ्तारी से बची वन्यजीवों की जान- कई फरार

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज में गोली भरी बंदूक लेकर जानवरों के शिकार के लिए घूम रहे 55 वर्षीय शिकारी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान शिकारी के कई अन्य साथी टीम को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे हैं।
शुक्रवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बरबसपुर वृत में वन विभाग की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत वन्य प्राणियों के शिकार की नियत से गोली भरी बंदूक लेकर घूम रहे 55 वर्षीय रामगोपाल पुत्र कतकू यादव निवासी ग्राम मुडगुडी को हिरासत में लिया गया है।

वन विभाग की टीम द्वारा यह गिरफ्तारी उस समय की गई है जब 55 वर्षीय आरोपी विस्फोटक पदार्थ से भरी बंदूक को लेकर वन्यजीव क्षेत्र में घूम रहा था। वन विभाग की टीम ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया है। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम मौके का फायदा उठाकर फरार हुए अन्य लोगों की तलाश में दबिश दे रही है।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश