टिकैत की चेतावनी- बिल रद्द न हुए तो इंडिया गेट के पास होगी खेती

टिकैत की चेतावनी- बिल रद्द न हुए तो इंडिया गेट के पास होगी खेती

सीकरी। कृषि बिलों को लेकर किसानों का आंदोलन अब 91 दिन में प्रवेश कर चुका है। राकेश टिकैत ने अब चेतावनी दी है कि यदि कृषि कानून रद्द नहीं किये गये, तो संसद का घेराव किया जायेगा। इसके साथ ही इंडिया गेट के आसपास स्थित पार्कों में जुताई-बुआई की जायेगी।

कृषि बिल वापिस लेने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन तीन माह से जारी है। कई महापंचायतों का आयोजन हो चुका है। सरकार से भी कई दौर की वार्ता हो चुकी हैं, लेकिन कोई भी निष्कर्ष न निकलने के कारण वार्ता बेनतीजा ही रही। अब राकेश टिकैत ने सरकार को खुली चेतावनी दी है कि यदि कृषि बिलों को वापिस नहीं लिया गया, तो संसद का घेराव किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चार हजार नहीं, 40 हजार ट्रेक्टर संसद पहुंचेंगे।

राकेश टिकैत यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि कृषि कानून रद्द नहीं हुए और एसएमपी पर कानून नहीं बना, तो इंडिया गेट के आसपास जो पार्क हैं, उनमें जुताई-बुआई शुरू कर दी जायेगी। किसानों की मांग को सरकार को हर हाल में मानना होगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे संसद घेरने के लिए तैयार रहें। इसकी तारीख कौन सी होगी, यह संयुक्त किसान मोर्चा निर्धारित करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top