प्रयागराज कुंभ की थीम पर होगा तिगरीधाम स्नान मेला- गंगवार

प्रयागराज कुंभ की थीम पर होगा तिगरीधाम स्नान मेला- गंगवार

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास राज्य मंत्री संजय गंगवार ने कहा कि प्रयागराज कुंभ की थीम पर तिगरीधाम गंगा स्नान मेला में स्वच्छता और भव्यता क़ायम रखी जायेगी।

जिले के प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने शुक्रवार को मेला प्रशासन को मेले से जुड़ी सभी तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश दिये। इस बार मुख्य स्नान पर्व 27 नवंबर को है जबकि 23 नवंबर को तिगरीधाम गंगा मेले का विधिवत शुभारंभ किया जाना है। श्रद्धालुओं के मेले में पहुंचने का क्रम 18 नवंबर से शुरू हो जाएगा मगर मेला क्षेत्र में रेतीली जमीन पर जहां तहां फंसे वाहन श्रद्धालुओं की राह मुश्किल कर सकते हैं।

चक्रीय सनातन विकास की प्रक्रिया में विश्व जल तीर्थों को विशेष दर्जा प्राप्त है। उत्तर भारत के बड़े मेलों में शुमार होने वाले गढ़ गंगा-तिगरीधाम कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व की तैयारियों में प्रदेश सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है।

गंगवार ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की सामूहिकता इस पर्व का लोकपक्ष है। लाखों की तादाद में श्रद्धालुजन पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था, साफ़ सफ़ाई, और मेले की भव्यता, जिला प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। उन्होने कहा कि भीड़ नियंत्रण के लिए उचित प्रबंध किए जाने चाहिए ताकि कोई अव्यवस्था नहीं फैले। उन्होंने आह्वान किया कि स्नान पर्व को पूरी श्रद्धा और उल्लास से मनाएं, साथ ही तीर्थ स्थल की पवित्रता को बनाए रखने में श्रद्धालुओं को सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि वीआईपी रोड़ को छोड़कर अन्य सड़कों की हालत सही नहीं है जिससे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्राली रेत में फंसने की आशंका है। मेला स्थल पर आमजन के लिए शौचालयों की हालत भी चिंताजनक है। उन्होंने आधुनिकतम तकनीक से निर्मित शौचालयों की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। उन्होंने कहा कि सारी सुविधाएं सिर्फ़ वीआईपी- वीवीआईपी, स्वयंसेवी किसान संगठनों तक सीमित नहीं रहने चाहिए बल्कि वास्तविक स्नानार्थियों को भी पर्याप्त सुविधाएं मिलनी चाहिए। 17 सेक्टर आठ जोन में विभाजित मेले की 15 किलोमीटर रोड व लाईट का लाभ अंतिम छोर के स्नानार्थियों तक पहुंचना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने समय रहते मेले के लाईव प्रसारण के लिए अमरोहा और गजरौला के मुख्य चौराहों पर एलइडी बड़ी स्क्रीन लगवाए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। मेला प्रशासन ने बताया कि यात्रियों के आवागमन सुविधा हेतु रेलवे के अलावा अस्थाई बस अड्डे से यूपी रोड़वेज 135 बसों को चलाएगा। नदी में नहाते समय डूबे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित बचाने के लिए 24 घंटे सुरक्षा उपकरणों से लैस 20 गोताखोर नाव सहित गंगा नदी में तैनात रहेंगी।

epmty
epmty
Top