टिफिन बम और RDX बरामद-श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार का बेटा अरेस्ट

टिफिन बम और RDX बरामद-श्री अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार का बेटा अरेस्ट
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार सिंह के बेटे को जालंधर से पुलिस द्वारा हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से टिफिन बम के अलावा भारी मात्रा में आरडीएक्स और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। पकड़ा गया आरोपी संत जरनैल सिंह भिंडरावाला का भतीजा है। बरामद किया गया गोला बारूद पाकिस्तान से आया बताया जा रहा है।

त्योहारी सीजन के दौरान आतंकवादी पंजाब के जालंधर, अमृतसर और लुधियाना आदि जनपदों के धार्मिक स्थानों पर कहीं भी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आईबी द्वारा दी गई सूचना के बाद बृहस्पतिवार को ही पंजाब में हाई अलर्ट घोषित करते हुए इसकी चेतावनी जारी कर दी गई थी। इसी के चलते पुलिस फोर्स की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए चौकसी को और अधिक बढ़ा दिया गया है। दूसरी तरफ पिछले दिनों सीमा पर हैंड ग्रेनेड और हथियार मिलने के मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम ने अमृतसर में डेरा जमा लिया है। शुक्रवार को फगवाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जालंधर में एक स्थान पर दबिश देते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे के बेटे गुरमुख सिंह को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान आरोपी के कब्जे से टिफिन बम और भारी मात्रा में आरडीएक्स के अलावा गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा जसवीर सिंह रोड संत जरनैल सिंह भिंडरावाला का भतीजा बताया जा रहा है। पुलिस अभी पकडे गये आरोपी के साथ गहनता से पूछताछ कर रही है। आरोपी के पास से बरामद हुआ गोला बारूद और आरडीएक्स आदि आतंकवाद की राजधानी बन चुके पाकिस्ताने से आना बताया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top