हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवको की मौत

हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवको की मौत

जयपुर, राजस्थान में नागौर जिले के भावंडा थाना क्षेत्र में रविवार को बिजली की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस उपाधीक्षक गोपालसिंह ढाका ने बताया कि खींवसर के मुंदियाड गांव में सडक पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे गिरा हुआ था। मोटरसाईकिल सवार युवकों का इस पर ध्यान नहीं रहा और मोटरसाईकिल जैसे ही हाईटेंशन लाइन के टूटे हुए तार के संपर्क में आई तो उसमें करंट दौड़ गया।

हादसे में मोटरसाईकिल पर सवार तीनों युवक करंट की चपेट में आने से गिर पड़े और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मुंदियाड निवासी पीथाराम देवासी, कालूराम देवासी और जेठाराम देवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर उपपुलिस अधीक्षक गोपालसिंह ढाका, थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को खींवसर अस्पताल में पहुंचाया।

Next Story
epmty
epmty
Top