सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत- मचा कोहराम

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आज यहां बताया कि तीनों युवक सोमवार रात दोपहिया वाहन पर पिंपलगांव से शिरवाडे वाणी जा रहे थे। निफाड तालुका के वाणी-शिरवाडे फाटा में राजमार्ग पार करते समय एक तेज रफ्तार बस ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। पुलिस ने पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर राजमार्ग जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर का यातायात अवरुद्ध हो गया।
Next Story
epmty
epmty