पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत, सात घायल
पुणे, महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में गुरुवार को श्रमिक शिविर में पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
आशंका है कि इस पानी की टंकी के मलबे में कुछ और मजदूर फंसे हो सकते हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे, लेकिन पानी के भारी दबाव के कारण टंकी 12 फीट की ऊंचाई से गिर गई, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Next Story
epmty
epmty