त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः कानून व्यवस्था को पुलिस ने की कार्रवाई

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः कानून व्यवस्था को पुलिस ने की कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

पंचायत चुनावों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस ने थानों पर धारा 151 द.प्र.सं. के अंतर्गत आठ आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा है। वहीं धारा 107/116 के अन्तर्गत 11 वादों में 1170 व्यक्तियों को पाबन्द कराने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। इनमें अब तक 356 व्यक्तियों से 1-1 लाख रुपये का मुचलका पाबंद कराया जा चुका है। धारा 110 जी के अन्तर्गत दबंग प्रवृति के 12 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया है। थाना चरथावल के गैंगस्टर एक्ट के शातिर अपराधी इस्तखार उर्फ दिल्ला पुत्र मुकीम, मुन्तजिर पुत्र इस्लाम निवासीगण ग्राम निरधना, गौरव पुत्र जयवीर निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल को जेल भेज गया है। थाना कोतवाली नगर द्वारा बलात्कार के आरोपी रिंकू पुत्र गेंदालाल, थाना सिविल लाईन द्वारा धारा 406, 506, 389 भादवि के अन्तर्गत अशफाक पुत्र मौहम्मद बकारिया, थाना बुढाना द्वारा धारा 307 भादवि के अन्तर्गत व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत सददाम पुत्र सईद, रिजवान पुत्र आस इलाही को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। थाना शाहपुर पुलिस ने दहेज अधिनियम के अन्तर्गत सागर मलिक पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम डूंगर थाना फुगाना को अरेस्ट कर जेल भेजा है। एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही करते हुए 9 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।

अवैध शराब निमार्ण एवं इसकी तस्करी पर रोक लगाये जाने के सम्बन्ध में थाना जानसठ द्वारा शराब भट्टी को नष्ट कर चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। दैनिक कार्यवाही के दौरान 958 लाईसेंसी शस्त्र जमा कराये गये है। आगामी चुनावी प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के की दृष्टि से पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इसी के तहत कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम बहेड़ी, थाना तितावी क्षेत्र के ग्राम सोहजनी जाटान, करवाड़ा, थाना जानसठ के ग्राम गढी व तालड़ा, थाना खतौली क्षेत्र के ग्राम मुबारिकपुर, थाना फुगाना क्षेत्र के ग्राम सराय, थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम कसियारा, सिकन्दरपुर, अलावलपुर, थाना मीरापुर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर गढ़ी में पुलिस ने भ्रमण किया।

















Next Story
epmty
epmty
Top