आग से झुलसकर तीन किशोर की मौत

गया। बिहार में गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में आग से झुलसकर तीन किशोर की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि मनकोसी राहुल नगर दलित टोला में रविवार की रात होलिका दहन की तैयारी चल रही थी। इसी बीच गांव के ही तीन किशोर पकवान लेकर होलिका की पूजा के लिए पहुंचे। तभी दूसरी तरफ से ग्रामीणों ने होलिका दहन के लिए तैयार की गई लकड़ी और झाड़ी में आग लगा दी। आग इतनी जल्दी प्रचंड हो गई कि तीनों किशोर उसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने तीनो किशोर को बचाने का प्रयास किया लेकिन उनकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल नगर टोला निवासी रोहित मांझी, नंदलाल मांझी और उपेंद्र मांझी के रूप में की गयी है। मृतकों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच है।







Next Story
epmty
epmty