होली से पहले की लगा तीन चीनी मिलों पर ताला- चिमनियों से...

होली से पहले की लगा तीन चीनी मिलों पर ताला- चिमनियों से...

सहारनपुर। होली से पहले ही जनपद की तीन चीनी मिलों की चिमनियों से धुआं निकलना बंद हो गया है, तेजी के साथ समाप्ति की तरफ बढ़ रहे गन्ने के पेराई सत्र के अंतर्गत जनपद की तीन चीनी मिल बंद हो गई है।

जनपद सहारनपुर में तेजी के साथ समाप्ति की तरफ बढ़ रहे गन्ना पेराई सत्र के अंतर्गत होली से पहले ही टोडरपुर स्थित शाकंभरी चीनी मिल 3 मार्च की रात को बंद कर दी गई है। जिसके चलते चीनी मिल की चिमनियों ने धुआं उगलना बंद कर दिया है। इसके साथ ही गागलहेड़ी स्थित दया शुगर मिल और गांगनौली स्थित बजाज एवं वेव बिडवी चीनी मिलों ने भी बंदी का नोटिस जारी कर दिया है, क्योंकि इन चीनी मिलों में घंटों तक नो केन की स्थिति बनने लगी है।

उधर गन्ना विभाग का कहना है कि जिले में गन्ने के सर्वे का काम अभी जारी है, क्षेत्र में उपलब्ध संपूर्ण गन्ने की पेराई के बाद चीनी मिल बंद होने दी जाएगी।

जहां तक चीनी मिलों द्वारा किए गए गन्ना पेराई की बात है तो जनपद की 8 चीनी मिलों ने कुल 425 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर 40.87 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top