नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में तीन जवान घायल- किया जा रहा एयरलिफ्ट

पश्चिमी सिंहभूम। नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर तीन जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें एयर लिफ्ट करते हुए रांची ले जाया जा रहा है। यह आईईडी ब्लॉस्ट उस समय हुआ जब सीआरपीएफ सर्च ऑपरेशन चल रही थी।
बुधवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जनपद के सारंडा के जंगल में नक्सलियों की ओर से लगाएं गए आईईडी में ब्लास्ट हो गया है। ब्लास्ट की चपेट में आकर सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं।
हालांकि अभी पुलिस या सुरक्षा बल की ओर से इस बाबत आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक आईईडी ब्लास्ट की यह वारदात झारखंड उड़ीसा बॉर्डर के बालिबा और बाबू डेरा के जंगल में हुई है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक यह आईडी ब्लास्ट उस समय हुआ जब सीआरपीएफ की 197 वीं बटालियन सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी, इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हो गया।
घायल हुए जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके रांची ले जाया जा रहा है।