पशु चराने गई तीन बहनें नदी में डूबी- हाथ पैर धोते समय एक साथ पानी....

पशु चराने गई तीन बहनें नदी में डूबी- हाथ पैर धोते समय एक साथ पानी....

बांसवाड़ा। पशु चराने के लिए जंगल में गई तीन चचेरी बहनें हाथ पैर धोते समय एक साथ फिसलकर नदी के भीतर जा गिरी। पानी में डूबने की वजह से तीनों बच्चों की मौत हो गई है। एक साथ तीन बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव पानी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सोमवार को बांसवाड़ा जनपद के आनंदपुरी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत वन्नडा डोकर के गांव डोकर के खराड़ीपाडा की रहने वाली 11 साल की इटली पुत्री गणपति, 10 वर्षीय शर्मिला पुत्री दिनेश तथा 10 वर्षीय टीना पुत्री दिनेश बकरियां चराने के लिए जंगल में गई थी।

रोजमर्रा की तरह बकरियां चराने के लिए अनास नदी के किनारे गई तीनों चचेरी बहनें एक साथ नदी पर पहुंचकर पानी में हाथ पैर धोने लगी। इसी दौरान तीनों बहनें एक साथ फिसल कर नदी की गहराई में चली गई और पानी में डूब गई। थोड़ी दूर बकरियां चरा रही दूसरी लड़की इस हादसे को देखकर दौड़ती हुई गांव में पहुंची और परिजनों को हादसे से अवगत कराया।

मौके पर पहुंचे गांव वालों ने पानी में डूबी तीनों बहनों को बाहर निकाला और बाइकों के माध्यम से तुरंत अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मर्त घोषित कर दिया है। लड़कियों की मौत से अस्पताल में ही परिजनों की चीख पुकार मच गई। पुलिस ने तीनों बालिकाओं के शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top