दुकान के भीतर हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर बाप बेटा समेत 3 झुलसे

फतेहाबाद। दुकान के बीच वेल्डिंग में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर में अचानक से हुए ब्लास्ट के बाद कबाड़ की दुकान के भीतर आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग की चपेट में आने से दुकान का मालिक, उसका बेटा और एक अन्य बुरी तरह से झुलस गए हैं। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों में आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मुश्किल से काबू पाया है।
बुधवार को हरियाणा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के रतिया में हुए एक बड़े हादसे में वेल्डिंग के काम में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर में अचानक में ब्लास्ट हो गया।बुढलाड़ा रोड पर बिरजू की कबाडी की दुकान में तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट होते ही आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिस समय यह ब्लास्ट हुआ उस समय दुकान पर बिरजू, उसका बेटा अनिल तथा रविंद्र नामक एक अन्य व्यक्ति मौजूद था।
तीनों आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। ब्लास्ट एवं आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना को लेकर दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मुश्किल से काबू पाया है। आग की चपेट में जाकर झुलसे पिता पुत्र के साथ एक अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।