कार के ई-रिक्शा से टकराने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

कार के ई-रिक्शा से टकराने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

जालंधर। पंजाब के जालंधर में मंगलवार रात जालंधर-अमृतसर राजमार्ग पर विधिपुर फाटक के नजदीक एक ऑडी कार के ई-रिक्शा से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।

इस हादसे में मारे गये तीन लोगों की पहचान गुरु रविदास नगर निवासी परमजीत सिंह पम्मा, जगदीश चंदर और किशनपुरा निवासी पंकज के रूप में हुई है। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

टक्कर से ई-रिक्शा पिचक गया। ऑडी का चालक कार को छोड़ कर मौके से भाग गया। पुलिस ने कहा कि कार के चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। मकसूदन पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और 279 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार ऑडी कार ने राजमार्ग पर चल रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी और फिर जालंधर-अमृतसर हाईवे पर विधिपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक डिवाइडर से टकरा गयी। इस हादसे में रिक्शा बुरी तरह कुचल गया, जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि ऑडी चालक की पहचान की जा रही है और मृतकों के परिवारों और घायल व्यक्तियों का भी पता लगाया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top