बेकाबू हुई ट्रेक्टर ट्राली पलटने से तीन लोगों की मौत- कई लोग घायल

बेकाबू हुई ट्रेक्टर ट्राली पलटने से तीन लोगों की मौत- कई लोग घायल

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक ट्रेक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार किशनगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर ट्राली पलटने से इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया गया कि ट्रेक्टर ट्राली में सवार श्रद्धालु जटाशंकर धाम भण्डारे में शामिल होने जा रहे थे। तभी ओवरटेक करने के कारण ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना में एक नाबालिक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी।

Next Story
epmty
epmty
Top