ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई महामारी की स्थिति चारों तरफ अपने पांव पसारती हुई जा रही है। इस बीच अव्यवस्थाओं का आलम भी उत्पन्न होने लगा है। ऑक्सीजन आपूर्ति ठप्प होने से अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर मरीजों के तीमारदारों ने खूब हंगामा किया।
सोमवार को फिरोजाबाद में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई। जिला अस्पताल के महिला आइसोलेशन वार्ड में किन्ही कारणों से ऑक्सीजन की आपूर्ति ठप्प हो गई। मामले की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। उधर ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की बिगड़ती हालत को देखकर तीमारदारों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कार्यवाहक सीएमओ आलोक शर्मा मौके पर पहुंचे और किसी तरह से स्थिति को संभालने का प्रयास किया। जब तक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू हुई तब तक अस्पताल में भर्ती कई मरीजों की हालत बिगड़ गई। जिनमें से तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। गौरतलब है कि सोमवार को फिरोजाबाद में 94 नये कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज निकले हैं।