हिंसा में तीन पाकिस्तानी छात्रों की हत्या- भारतीयों को घर से बाहर...
नई दिल्ली। किर्गिस्तान में चिकित्सक की पढ़ाई करने के लिए गए भारतीय एवं पाकिस्तान स्टूडेंट की जान खतरे में पड़ गई है। स्थानीय लोगों के साथ हुई लड़ाई के बाद राज्य में भडकी हिंसा के अंतर्गत पाकिस्तानी स्टूडेंट को निशाना बनाते हुए तीन छात्रों को पीट-पीट कर मार दिया गया है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से किर्गिस्तान में रहने वाले भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें अपने घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
दरअसल सोशल मीडिया पर मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनके बाबत दावा किया जा रहा है कि मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए किर्गिस्तान में गए कुछ मिश्र एवं अरब देशों के स्टूडेंट का स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा हो गया था। इस दौरान अरब के स्टूडेंट ने लोकल लोगों के साथ मारपीट कर दी थी, जिसका आरोप पाकिस्तानी स्टूडेंट पर लगा है।
यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग पाकिस्तानी स्टूडेंट के ऊपर कहर बनकर टूट पड़े हैं। स्थानीय लोगों के हमले में अभी तक तीन पाकिस्तानी स्टूडेंट की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। कई अन्य स्टूडेंट को भी स्थानीय लोगों द्वारा निशाना बनाया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा हॉस्टल को भी निशाना बनाते हुए वहां पर हमला किया गया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट में कहा है कि हम भारतीय छात्रों के संपर्क में है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भारतीय स्टूडेंट को सलाह दी गई है कि वह अपने घरों के अंदर ही रहे और किसी तरह की समस्या होने पर भारतीय दूतावास से संपर्क करें।