मुफ्त राशन के गेहूं की बोरियों में मिट्टी भेज रहे तीन अफसर सस्पेंड

मुफ्त राशन के गेहूं की बोरियों में मिट्टी भेज रहे तीन अफसर सस्पेंड

शाहजहांपुर। सरकारी राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं को मुफ्त दिए जाने वाले राशन के अंतर्गत गेहूं की बोरियों में मिट्टी भेजे जाने के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत तीन अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए हैं, जिससे खाद्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में सरकारी राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं को मुफ्त दिए जाने वाले गेहूं में मिट्टी मिलाकर भेजने के मामले का खुलासा होने के बाद जांच में मामला सही पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। तीन अन्य के खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने की सिफारिश की गई है।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि सरकारी राशन वितरण के कई विक्रेताओं की ओर से खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा भेजे जाने वाले अनाज में मिट्टी मिलाई जाने की शिकायत की गई थी। इसकी जांच की जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा की अगुवाई में गठित की गई तीन सदस्य टीम को सौंपी गई थी।

जिलाधिकारी ने बताया है कि राशन की आठ दुकानों पर की गई जांच पड़ताल के दौरान गेहूं की बोरियों में मिट्टी होना पाई गई है, जिसके बाद खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात विपणन निरीक्षक रामकृष्ण दुबे, रविकांत मिश्रा तथा मोहित कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top