चाय पीने से हुईं एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत- तीन की हालत गंभीर

चाय पीने से हुईं एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत- तीन की हालत गंभीर

राजस्थान। बांसवाड़ा में एक ही परिवार के तीन लोगों की ज़हरीली चाय पीने से मौत हो गई हैं, जबकि दो गंभीर रूप से बीमार है।

आपको बता दें कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के अंबापुर थाना क्षेत्र के एक परिवार के तीन लोगों की ज़हरीली चाय पीने से मौत हो गई है। दरअसल, परिवार के एक सदस्य ने चाय बनाते समय चाय पत्ती की जगह चाय में कीटनाशक मिला दिया था, जिसको पीने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। चाय पीने के दौरान परिवार वालों के साथ उनका एक पड़ोसी भी शामिल था, जिसकी हालत भी नाज़ुक बनीं हुईं हैं। बताया जाता है कि कीटनाशक मिली हुई चाय पीने से परिवार के सदस्यों और उनके पड़ोसी की हालत बिगड़ने लगी और सभी को उल्टियां होने लगी। इसके बाद सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन परिवार के तीन सदस्यों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में दरिया (53) उसकी बहू चंदा (33) और चंदा का 14 वर्षीय बेटा अक्षय शामिल है। वहीं दरिया के ससुर चंदा का पति और उनके पड़ोसी फिलहाल आईसीयू में भर्ती है और तीनों की हालत गंभीर है।

Next Story
epmty
epmty
Top