सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत- मचा कोहराम

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत- मचा कोहराम

उन्नाव, उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 229 किलोमीटर पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कार चालक पिता समेत उनके बेटे और बेटी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, टेंपो ट्रैवलर सवार दर्जनभर यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और लखनऊ की ओर से आ रहे एक टेंपो ट्रैवलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवलर भी अनियंत्रित होकर पलट गया।

उन्होने बताया कि इस दुर्घटना में कार चालक राघवेन्द्र सिंह , उनका बेटा श्रेष्ठ (5) और बेटी बेबी (डेढ़ वर्ष) की मौत हो गई, जबकि पत्नी नंदनी (35) गंभीर घायल हो गई थी, उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां से परिजन कानपुर के निजी अस्पताल लेकर चले गए हैं। राघवेंद्र सचिवालय में दीवान पद पर तैनात थे।

इस दुर्घटना में टेंपो ट्रैवलर में सवार श्रद्धालु, जो अयोध्या दर्शन कर लौट रहे थे, मामूली रूप से घायल हुए है। जबकि चालक को चोटें आईं है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top