सीवर टैंक में सफाई के लिए उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

सीवर टैंक में सफाई के लिए उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

कानपुर। सीवर टैंक की सफाई करने के दौरान हुए हादसे के अंतर्गत जहरीली गैस की चपेट में आए तीन मजदूरों की मौत हो गई है। तीनों मजदूरों के बेहोश होने का देरी से पता चला, जिसके चलते काफी देर बाद उन्हें बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया जा सका। लेकिन तीनों की जान नहीं बस सकी।

कानपुर के जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी में टैंक की सफाई करने के लिए उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। जब तक तीनों मजदूरों के बेहोश होने का बाहर पता चला तो उस समय तक काफी देर हो चुकी थी। रेस्क्यू कर बेहोश हुए तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति बेहोश हुए तीनों मजदूरों को लेकर अस्पताल गया था वह भी उनके मृत घोषित होते ही वहां से फरार हो गया। पुलिस को अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा जब जानकारी दी गई तो मामले की जांच पड़ताल का काम शुरू किया गया। पुलिस ने तीनों मजदूरों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।

Next Story
epmty
epmty
Top