मछली के चक्कर में मगरमच्छ उठा लाए तीन दोस्त- मौत को देख मची खलबली

मछली के चक्कर में मगरमच्छ उठा लाए तीन दोस्त- मौत को देख मची खलबली

मिर्जापुर। मछली पकड़ने के लिए गए तीन दोस्त मगरमच्छ को पकडकर गांव में ले आए। साक्षात मौत को सामने देखकर परिजनों के साथ गांव के लोग भी बुरी तरह से हक्का-बक्के रह गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के क्षेत्राधिकारी ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बांध में छुड़वाया है।

जनपद मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के वसुहरा गांव में रहने वाले तीन लड़के मछली पकड़ने के लिए नाला गए थे। इसी दौरान उनके द्वारा फेंके गए एक कांटे में मगरमच्छ फंस गया। जिसे मछली समझकर तीनों दोस्त उठाकर अपने घर ले आए।

घर के भीतर मछली के रूप में पहुंचे मगरमच्छ को देखते ही परिजनों की आंखें फटी की फटी रह गई। थोड़ी ही देर में मछली की जगह मगरमच्छ पकड़कर लाने की बात गांव से होते हुए आसपास के इलाके में फैल गई। जिससे थोड़ी ही देर में मौके पर तमाशा देखने वाले लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया। मगरमच्छ के रूप में सामने साक्षात मौत को देखकर कई लोग तो बुरी तरह से कांपने भी लगे।

इसी बीच ग्राम प्रधान राम आसरे द्वारा मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग के क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र अपने दल बल के साथ गांव में पहुंचे और मगरमच्छ का रेस्क्यू करते हुए उसे मेजा बांध में छुड़वा दिया है। बांध के जल में पहुंचने के बाद मगरमच्छ कुछ दूर जाकर पानी की सतह पर बैठ गया। बच्चों द्वारा गांव में लाऐ गए मगरमच्छ को बांध के पानी में छोड़े जाने पर ग्रामीणों ने अब राहत की सांस ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top