केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में तीन फैक्ट्रियां जलकर हुई राख- 50 से....

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में तीन फैक्ट्रियां जलकर हुई राख- 50 से....

गाजियाबाद। केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ने तांडव मचाते हुए नजदीक की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी जलाकर राख कर दिया है। इस दौरान आग के भीतर से बड़े-बड़े धमाके हुए, जिसके चलते आसपास की दर्जन पर फैक्ट्रियों को एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है। मौके पर पहुंचे 50 से भी ज्यादा पानी के टैंकर आग बुझाने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

शनिवार को मेट्रो सिटी गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित केमिकल फैक्ट्री के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ अफरातफरी माहौल व्याप्त हो गया। फैक्ट्री में रुक-रुक कर केमिकल के ड्रमों में हो रहे ब्लास्ट की आवाज से आसपास के लोगों के दिल बुरी तरह से दहल गए हैं।

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने नजदीक की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आग इतनी तेजी के साथ बढ़ रही है कि मौके पर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर फाइटर को आग बुझाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

पुलिस ने एहतियात के तौर पर आग की विकरलता को देखते हुए आसपास की दर्जनभर फैक्ट्रियों को खाली कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि आग पर काबू पाने में 50 से भी ज्यादा टैंकर लगाए जा चुके हैं, लेकिन आग काबू में नहीं आ पा रही है। परिस्थितियों से निपटने के लिए गाजियाबाद एवं आसपास के जिलों से फोम टेंडर मौके पर मंगवाए गए। जानकारी मिल रही है कि तीन कर्मचारी आपके भीतर फंसे रह गए थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम बाहर निकाल कर लाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top