पेट्रोल पंप लूटकर भागे तीन बदमाशों को एनकाउंटर में लगी गोली

पेट्रोल पंप लूटकर भागे तीन बदमाशों को एनकाउंटर में लगी गोली

बुलंदशहर। पेट्रोल पंप पर 89000 की लूट करने के बाद फरार हुए बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने की इस मुठभेड़ में तीन लुटेरे पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गए हैं। तीनों को फिलहाल इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के पेट्रोल पंप मलिक को हथियारों की नोक पर लेते हुए उससे 89 हजार रुपए की लूट करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की उस समय मुठभेड़ हो गई, जब चेकिंग अभियान चला रही पुलिस ने बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों को जांच के लिए रोकने का इशारा किया था।

पुलिस को देखते ही तीनों बदमाश चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर तुरंत हरकत में आते हुए जब तीनों की घेराबंदी कर ली तो बदमाशों की फायरिंग का जवाब गोलियों से देते हुए पुलिस ने जवाबी मोर्चा थाम लिया। पुलिस की गोली की चपेट में आकर नागेश, रोहित और विकास जख्मी हो गए हैं।

जानकारी मिल रही है कि खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के रामगढ मोड पर हुई इस मुठभेड में घायल हुए तीनों लुटेरों के कब्जे 70000 रुपए की नगदी, सोने की चेन, 3 तमंचे, बाइक तथा जिंदा एवं खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने एनकाउंटर में जख्मी हुए तीनों लुटेरों को ट्रीटमेंट के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top