लोकसभा उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन

लोकसभा उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जालंधर। पंजाब में जालंधर के लोकसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी, अकाली दल बसपा गठबंधन और अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवारों ने अपने नामांकनपत्र दाखिल किए।

जिला उपायुक्त सह जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार इंदर इक्बाल सिंह, शिरोमणि अकाली दल(बादल) और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार डॉ सुखविंदर कुमार तथा शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार गुरजंट सिंह ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों के बारे में अधिक जानकारी के लिए भारतीय चुनाव आयोग के ‘नो योर थ्री एंडिडेट’ एप को डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे और नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे डिप्टी कमिश्नर कोर्ट रूम जिला प्रशासकीय परिसर में होगी। उम्मीदवार 24 अप्रैल को बाद अपराह्न तीन बजे से पहले अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा जबकि मतगणना 13 मई को होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top