एक के बाद एक तीन ब्लास्ट- उड़ गए बसों के चीथड़े- आतंकी अटैक...

एक के बाद एक तीन ब्लास्ट- उड़ गए बसों के चीथड़े- आतंकी अटैक...

नई दिल्ली। एक के बाद एक सिलसिलेवार हुए बम विस्फोट में तीन बसों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने दो बम निष्क्रिय करने में कामयाबी हासिल की है। राष्ट्रपति ने बम ब्लास्ट की इन घटनाओं को आतंकी वारदात करार दिया है।

मध्य इजराइल में खड़ी तीन बसों में सिलसिलेवार बम विस्फोट होने से आसपास के लोग बुरी तरह से दहल गए। हालांकि ब्लास्ट की इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन बम ब्लास्ट से यात्राएं पूरी करने के बाद खड़ी बसों के पूरी तरह से चीथड़े उड़ गए हैं।

सरकार को बम ब्लास्ट की इन घटनाओं के पीछे चरमपंथियों का हाथ होने का संदेह है।

खड़ी बसों में सिलसिलेवार हुए यह विस्फोट उस दिन हुए हैं जब युद्ध विराम समझौते के अंतर्गत हमास द्वारा गाजा से चार बंधकों के शव लौटाएं जाने से इजराइल में व्यापक स्तर पर शोक व्याप्त है।

पुलिस प्रवक्ता असी अहरौनी ने बताया है कि दो अन्य बसों में विस्फोट होने से पहले बम बरामद करते हुए उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस ने बताया है कि बसों में फटे तीन बमों के अलावा निष्क्रिय किए गए दो अन्य बम एक जैसे थे और उनमें टाइमर लगे हुए थे। बम निरोधक दस्ते बरामद हुए बमों को निष्क्रिय करने में कामयाब रहा है।

शहर के मेयर ने कहा है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई बम ब्लास्ट की इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि बम ब्लास्ट का शिकार हुई बस अपनी यात्रा पूरी करने के बाद खड़ी हुई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top