ब्लैक फंगस का कहर जारी-मिले तीन मरीज-1 की हो गई मौत

ब्लैक फंगस का कहर जारी-मिले तीन मरीज-1 की हो गई मौत

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ-साथ अब लोगों को ब्लैक फंगस की महामारी के मोर्चे पर भी बुरी तरह से जूझना पड़ रहा है। राज्य के दो जनपदों में ब्लैक फंगस के 3 नए मामले मिलने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई है। जिसके चलते सरकार ने अब ब्लैक फंगस से निपटने के उपाय शुरू कर दिए हैं। पंजाब के मुक्तसर साहिब और मोगा जिलों में ब्लैक फंगस के तीन मामले सामने आये हैं।

मुक्तसर साहिब के सिविल सर्जन के अनुसार गिद्दरबाहार में एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे मरीज, भलाइयाना गांव से, को अस्पताल में लाया गया था पर डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए परिजनों को घर ले जाने को कहा। उनकी आंखों की रौशनी जा चुकी है।

उधर, मोगा के कोट-इसेे-खान में भी ब्लैक फंगस के एक मरीज की शिनाख्त हुई है। सिविल सर्जन अमनप्रीत कौर ने बताया कि 62 वर्षीय मरीज को केआईके अस्पताल ने पीजीआई रेफर किया गया है। गौरतलब है कि समूचे देश के साथ-साथ पंजाब भी इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की महामारी से बुरी तरह जूझ रहा है। कोरोना वायरस की चपेट में आकर रोजाना अनेक लोग संक्रमित हो रहे हैं। जिसके चलते लोगों को इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। इस बीच आई ब्लैक फंगस की बीमारी ने लोगों की चिंताओं में गहरा इजाफा कर दिया है। अब लोगों को कोरोना के साथ साथ ब्लैक फंगस की महामारी से भी जूझते हुए जिंदगी पाने को संघर्ष करना पड़ रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top