नकली नोट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच-पांच सौ के 70 नकली नोट बरामद

नकली नोट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच-पांच सौ के 70 नकली नोट बरामद

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच-पांच सौ के 70 नकली नोट और नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना प्राप्त हुई कि भारतीय मुद्रा की हुबहु दिखने वाली नकली मुद्रा बना कर उसे बाजार में चला कर लाभ कमाने के गोरखधंधे में संलिप्त लोग राजस्थान सीमा पर सक्रिय है। सूचना के आधार पर एसपी बहुगुणा ने अधीनस्थ अधिकारियो को नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वालो का भंण्डाफोड कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), जावरा रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी पिपलौदा रेवल सिंह बरडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सुखेडा में नकली भारतीय मुद्रा बना कर चलाने और बनाने वाले गिरोह के ठिकानों के बारे में सूचना एकत्रित कर उनके ठिकानों पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान सुखेडा तथा आसपास के गांव के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच सौ– पांच सौ रूपये के नकली नोट बनाने वाले उपकरण, सामग्री, नकली नोट आदि बरामद किये गये तथा आरोपियों की गिरफ्तारी कर अपराध दर्ज कर लिया गया है।

epmty
epmty
Top